28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश की वजह से गिरी कच्ची दीवार, नानी-नातिन की मौत

Sitapur: सीतापुर में दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, मलबे में दबने से 4 लोग घायल हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में घर की कच्ची दीवार गिरने से तीन महिलाएं समेत छह बच्चे दब गए। आसपास के लोगों ने मलबे में दबे हुए लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस हादसे में नानी और नातिन की मौत हो गई। वहीं, दो बहुएं और एक पोती घायल हो गए।

दरअसल, रामपुर मथुरा-महमूदाबाद मार्ग पर सेमरी मिल के पूर्व स्थित ग्राम पंचायत सेमरी का मजरा मड़ई पुरवा में कश्यप बिरादरी के रामखेलावन का परिवार रहता है। 16 सितंबर की दोपहर में अचानक से कच्ची दीवार गिर गई। इस हादसे में यशोदा (55), पत्नी राम खेलावन, बहू कुमकुम (25) पत्नी रिंकू, बेटी आराध्या पत्नी रिंकू, बहू ममता 30 वर्ष पत्नी टिंकू, काजल (16) पुत्री सूरज मलबे के नीचे दब गए।

यह भी पढ़ें: मंत्री संजय निषाद का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- कल आतंकवादियों के साथ होंगे

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने यशोदा को मृत घोषित कर दिया । वहीं, गंभीर रूप से घायल नातिन काजल 16 वर्ष पुत्री सूरज को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा।