
Sitapur News: सीतापुर में एक प्राइवेट बस ने कई बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में गर्भवती महिला समेत 2 की मौत हो गई। बस ने ऐसा रौंदा की गर्भवती महिला की पेट से बच्चा बाहर आकर सड़क पर गिर गया। वहीं, इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। फिलहाल, सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह हादसा सीतापुर हरदोई मार्ग के करियाडीह पर हुआ। रोड पर गलत डायरेक्शन से आ रही प्राइवेट बस अनियंत्रित हो गई। इससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। पहले बस एक बाइक से टकराई जिसमें चालक की मौत हो गई। चालक शंकर(12) हरसानी गांव का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें: सीमा का बेटा बनेगा सचिन का दुश्मन, गुलाम हैदर ने बताया ऐसे होगा सचिन का कत्ल
गर्भवती महिला की पेट से बाहर आया बच्चा
इसके बाद बस दूसरे बाइक से टकराई। बाइक पर गर्भवती महिला आरती पत्नी लालू बैठी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गर्भवती महिला का बच्चा उसके पेट से निकलकर सड़क पर जा गिरा। महिला की मौके पर ही मौत हो गई और नवजात शिशु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसके साथ ही, बस के अंदर बैठे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मौके पर CO सुशिल कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र ओझा, नैमिष थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय सहित कई थानों की फोर्स मौजूद रही।
Updated on:
02 Sept 2023 09:52 am
Published on:
02 Sept 2023 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
