25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अज्ञात बदमाशों ने प्रधान पुत्र वा बीडीसी पर बरसाई गोलियां, हालत गंभीर

सूबे के वीवीआईपी गढ़ अमेठी में अपराधों और वारदातों का सिलसिला जारी है।

2 min read
Google source verification
lucknow

अमेठी. सूबे के वीवीआईपी गढ़ अमेठी में अपराधों और वारदातों का सिलसिला जारी है। एक के बाद एक घटना अमेठी के खाकी को सवालों के घेरे मे खड़ा कर रही हैं। अमेठी में अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।


मामला अमेठी जनपद के बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के जमुआरी गांव से जुड़ा है। गौरतलब हो कि इसी गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान पुत्र को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उस समय गोली मार दी जब वे हसनपुर गाव प्रधान राजेश मिश्र के घर पर थे अचानक हुई इस घटना से आस पास के लोगों मे हंड़कंप मच गया आननफानन मे ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां एक की हालत गम्भीर देखकर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है आपको बताते चलें कि शुकुलबाजार कोतवाली के जमुवारी गांव निवासी रामलाल पासी क्षेत्र पंचायत सदस्य गांव के प्रधान राजेश मिश्रा निवासी हसनपुर के घर पर थे प्रधान के पुत्र रोहित राज मिश्रा मोटरसाइकिल से उनको भेजने उनके गांव जमुवारी जा रहे थे।

वे दोनों घर से निकल कर प्राथमिक विद्यालय के पास पहुँचे ही थे कि नाकाबपोश अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर अधाधुन्ध फायरिंग शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र पंचायत सदस्य वा उनके साथ मौजूद प्रधान पुत्र बुरी तरह घायल हो गए घटना के बाद जहां हमलावर फिलमी अन्दाज में असलहा लहराते हुए फरार हो गये वहीं ग्रामीणों ने आननफानन में उन्हें नजदीकी सीएचसी पहुँचाया गया जहां चिकत्सको ने एक कि हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया है वहीं हमले में घायल प्रधान पुत्र के दाहिने हाथ में गोली लगी है इनका इलाज सीएचसी पर चल रहा है।

बोले थाना अध्यक्ष तहरीर के बाद होगी कार्रवाई

वहीं घटना के बाद इस संबंध में शुकुलबाजार थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया की घटना किन कारणों से हुई इस कि स्थित अभी स्पष्ट नहीं हो पा रही है मामला संज्ञान में है तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा साथ ही आगे कि आवश्यकता अनुसार कार्यवाही कि जायेगी।