मकरन्द प्रसाद ने कहा कि जनपद
के मदरसों में मदरसा मिल्लिया की अपनी एक पहचान है जिसने अपनी आयु के पचास
साल पूरे कर लिए और एक अध्यापक ने सर्वप्रथम बार यह पुरस्कार प्राप्त कर
सीतापुर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। इस अवसर पर मुस्लिम जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक हाजी सलीम अंसारी मदरसा
आलमनगर के जुबैर अहमद, मरकमेटी कमेटी के अब्दुल कययूम बज्में उर्दू के
रिजवान खान, रिजवान लाइब्रेरी के मुफ्ती खबीर नदवी, पत्रकार मोहम्मद शाहिद,
काजिम अली, नगर जमीअत से मो अनीस, अयाज अहमद, रियाज अहमद, इम्बिसातुल हसन
रिजवी, जाहिद अली अंसारी युवा संगठन के एहतिषाम बेग अच्छे, रोशनी सेन्टर के
जैनुल आब्दीन, अबुल हसन अली नदवी एकडमी की ओर से अबुल मुजाहिद , कफील
अहमद, खुश्तर रहमान, कारी अब्दुर्रहमान, मौलाना जमाल आदि ने भी अपनी ओर से
स्वागत करते हुए उपहार पेश किए।