22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्पसंख्यक विभाग ने की गोष्ठी, सम्मानित किए गए कई शिक्षक

शिक्षा ही जीवन है इसके बिना मनुष्य का महत्व नहीं है इसलिए शिक्षित समाज बनाना हमारा परम कर्तव्य है। यह बात अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित एक गोष्ठी में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. सुरेश तिवारी ने मदरसा मिल्लत के वली मोहम्मद हाल में कही।

2 min read
Google source verification

image

Ankur Singh

Jul 21, 2016

minority

minority

सीतापुर।
शिक्षा ही जीवन है इसके बिना मनुष्य का महत्व नहीं है इसलिए
शिक्षित समाज बनाना हमारा परम कर्तव्य है। यह बात अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
द्वारा आयोजित एक गोष्ठी में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. सुरेश
तिवारी ने मदरसा मिल्लत के वली मोहम्मद हाल में कही। इस अवसर राज्य सरकार
द्वारा प्रमाणपत्र व दस हजार रूपये का चेक मदरसे के कुशल शिक्षक हाफिज
इमरान अली को राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक के रूप में अल्पसंख्यक कलयाण
अधिकारी मकरन्द प्रसाद द्वारा पेश किया गया।


मकरन्द प्रसाद ने कहा कि जनपद
के मदरसों में मदरसा मिल्लिया की अपनी एक पहचान है जिसने अपनी आयु के पचास
साल पूरे कर लिए और एक अध्यापक ने सर्वप्रथम बार यह पुरस्कार प्राप्त कर
सीतापुर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। इस अवसर पर मुस्लिम जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक हाजी सलीम अंसारी मदरसा
आलमनगर के जुबैर अहमद, मरकमेटी कमेटी के अब्दुल कययूम बज्में उर्दू के
रिजवान खान, रिजवान लाइब्रेरी के मुफ्ती खबीर नदवी, पत्रकार मोहम्मद शाहिद,
काजिम अली, नगर जमीअत से मो अनीस, अयाज अहमद, रियाज अहमद, इम्बिसातुल हसन
रिजवी, जाहिद अली अंसारी युवा संगठन के एहतिषाम बेग अच्छे, रोशनी सेन्टर के
जैनुल आब्दीन, अबुल हसन अली नदवी एकडमी की ओर से अबुल मुजाहिद , कफील
अहमद, खुश्तर रहमान, कारी अब्दुर्रहमान, मौलाना जमाल आदि ने भी अपनी ओर से
स्वागत करते हुए उपहार पेश किए।


मस्त हफीज रहमानी ने करते हुए कहा कि यह आवार्ड हाफिज इमरान को शिक्षा के
क्षेत्र में अपनी सेवाओं के साथ साथ समाजिक सेवाओं के प्रति अपने को
समर्पित कर देने के कारण प्राप्त हुआ है। यह आवार्ड अरबी फारसी मदरसों में
जनपद सीतापुर में पहला आवार्ड है जो हाफिज जी को मिला है इसलिये इनसे
प्ररेणा लेकर अन्य सभी शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों
का पूर्ण रूप से निर्वहन करते हुए सामाजिक सेवाओं में अपने को लगाना
चाहिए। इस अवसर पर विशेष रूप से मस्त हफीज रहमानी, हाजी उसमान अली, हाफिज
सालिम, को उनकी अच्छी सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गयां। डीएम रिजवी,
रियाजुल हसन, वसीउल हक अंसारी, शाहिद उसमानी, हाफिज ताहिर, अबदुल
अहद,मौलाना इशरत ने सफल बानाने में विषेश योगदान दिया।


अन्त में राज्य पुरस्कार प्राप्त मदरसे के शिक्षक हाफिज इमरान अली ने कहा
कि शिक्षा ही कौमी मिल्लत के विकास का एक मात्र आधार है इसलिये हम सब लोगो
को यह संकल्प लेना चाहिए और समाज को शिक्षित करने का हर संभव प्रयास करना
है और ऐसी तालीम देनी है कि वह एक अच्छा इंसान बने और भलाई के कार्य करें,
समाज सेवा का भी शौक बच्चों में पैदा करना चाहिये समाज सेवा अल्लाह तक
पहुंचने का आसान रास्ता है यह भी कहा यह एवार्ड केवल मेरा नही मेरे बच्चों
साथियों और सीतापुर नगर वासियोें का है।