
महिला कांस्टेबल से थानेदार साहब पढ़वाते हैं अपने बच्चे, न मानने पर लिखवा देते हैं रपट, वीडियो वायरल
सीतापुर. उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से यूपी पुलिस को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीतापुर के सकरन थाने में तैनात सकरन थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा का दबंग रूप सामने आया है। यहां थानाध्यक्ष पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महिला कांस्टेबल से थाने की ड्यूटी न करवाकर अपने बच्चे को ट्यूशन पढ़वाने को लेकर जबरन दबाव डालने का आरोप लगा है। थानाध्यक्ष द्वारा थाने पर तैनात महिला आरक्षियों का मानसिक शोषण कर उनसे अपने बच्चों को कोचिंग पढ़वाते हैं और जब कोई महिला आरक्षी कोचिंग पढ़ाने से मना करती है तो उस आरक्षी के विरुद्ध अनुशासनहीनता की रपट लिखकर उच्चाधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट भेजकर उनका तबादला करवा देने का भी दबाव डालते हैं। थाने पर थानेदार के इस कृत्य से वहां तैनात महिला आरक्षियों में काफी आक्रोश है। थानेदार के इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों के भी होश उड़ गए। अब वह जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
थानेदार कांस्टेबल से पढ़वाते हैं अपने बच्चे
मामला सीतापुर के सकरन थाने का है। यहां थाने पर तैनात थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा अपने पद और वर्दी के नशे में चूर निजी स्वार्थ के लिये खाकी को शर्मसार करने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। आरोप है कि थानाध्यक्ष अपने निजी स्वार्थ्य के लिये थानेदारी के दम पर महिला आरक्षियों का शोषण कर उनसे अपने बच्चों को कोचिंग पढवाते हैं और मना करने पर उनके विरुद्ध विभागीय अधिकारियों को भ्रामक रिपोर्ट भेज कर उनका तबादला भी करवा देते हैं। जानकारी के मुताबिक,थानाध्यक्ष का आदेश न मानने वाले तीन आरक्षियों का तबादला भी हो चुका है और इसी के डर से महिला आरक्षी आवाज उठाने से गुरेज कर रही हैं। थानाध्यक्ष द्वारा इस करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आलाधिकारी मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं, हालांकि जांच के बाद थानाध्यक्ष पर क्या कार्रवाई होती हैं। यह तो अभी भविष्य में गर्भ में हैं लेकिन इस कारनामे के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
06 Jun 2021 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
