20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरोसिन डालकर आग लगाने वाली प्रेमिका की मौत

प्रेमी के साथ भाग गर्इ थी, वापस घर आने पर बहनों के ताना मारने पर केरासिन डालकर आग लगा लिया था।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Mar 06, 2016

sucide

love fire

सीतापुर.
जिले की महमूदाबाद के पैतेपुर की पुरानी बाजार में बहन के तानों से तंग आकर बीती 24 फरवरी को आग लगाकर गंभीर रूप से जलने वाली प्रेमिका की लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गर्इ।


प्रेमी के संग बुआ के घर से फरार हुई प्रेमिका जब प्रेमी के घर से अपने घर पहुंची तो छोटी बहनों के तानों ने उसका जीना दूभर कर दिया था। इससे क्षुब्ध प्रेमिका ने केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। घायल युवती को पास-पड़ोस के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया था। डाॅक्टर अजय वर्मा के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक जली युवती को लखनऊ के सिविल हाॅस्पिटल रेफर किया गया था।


कोतवली क्षेत्र की पैंतेपुर चौकी के वार्ड पुरानी बाजार निवासी रतन बाल्मीक की बड़ी बेटी (28) लखनऊ के काशीराम आवास में रहने वाली बुआ के घर गई हुई थी। वहां से पड़ोस का स्वजाती अरविन्द पुत्र वारिश बाल्मीक उसे भगा ले गया था। अरविन्द रतन की बेटी के साथ करीब एक सप्ताह पूर्व पैंतेपुर आकर पुरानी बाजार के मकान में रहने लगा। 24 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे रतन की बेटी अपने घर तब पहुंची तो उस समय रतन घर पर नहीं था। घर पर रतन की दो छोटी बेटियाॅ मौजूद थीं। बड़ी बहन को घर आया देखकर बहनों ने उसे प्रेमी के साथ फरार होने के ताना मारते हुए पिता केे काफी रोने की बात कही। यह सुनकर उसने घर में रखी केरोसिन उठाकर अपने सिर से उड़ेल लिया। बहनों ने उसे बचाने का प्रयास किया और शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी थी। घायल युवती को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया था। डाॅक्टर अजय वर्मा ने प्राथमिक उपचार करते हुए 60 प्रतिशत से अधिक जले होने के कारण घायल को लखनऊ सिविल हाॅस्पिटल रेफर कर दिया था। जहां ग्यारह दिन जिंदगी मौत से जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया। शव को लखनऊ पुलिस ने कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेजा।