प्रेमी के संग बुआ के घर से फरार हुई प्रेमिका जब प्रेमी के घर से अपने घर पहुंची तो छोटी बहनों के तानों ने उसका जीना दूभर कर दिया था। इससे क्षुब्ध प्रेमिका ने केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। घायल युवती को पास-पड़ोस के लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया था। डाॅक्टर अजय वर्मा के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक जली युवती को लखनऊ के सिविल हाॅस्पिटल रेफर किया गया था।