सीतापुर के बेखौफ चोरों को शहर के घण्टा घर स्थित चावल की दुकान पर चोरी करने के लिए इतनी पसंद आयी की चोरों ने बीते एक साल में इस दुकान पर तीन बार लाखों की चोरी को अंजाम दिया। वहीं शहर पुलिस हर बार की तरह इस बार भी मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करने की बात कर रही है। जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के शहर के बीचोंबीच मुख्य बाजार में स्थित द्वारिका प्रसाद जगदीश प्रसाद जिसके मालिक विजय बंसल शहर के सबसे प्रतिष्ठित व्यापारी भी है। इनकी दुकान पर बीती रात चोरों ने दुकान के टॉप फ्लोर पर दीवार तोड़कर आ गए और दुकान तक लगे सारे लोहे के दरवाजों को तोड़ कर दूकान में रखा सारा लाखों का कैश चोरी करके ले गए।