
दर्दनाक सड़क हादसा: खंभे से टकराकर दो टुकड़ों में बंट गई कार, USA में पढ़ रहे स्टूंडेट की मौत
सीतापुर. जनपद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं यहां तेज रफ्तार एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ स्व टकरा जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया। कार पेड़ स्व टकरा जाने से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने तीनों शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
देव दर्शन के बाद हुए हादसे का शिकार
घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बजेहा इलाके की हैं। यहां लखनऊ जनपद के निवासी 4 दोस्त बीती रात पूर्णागिरि माता के दर्शन करके वैगनआर कार से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में कार एक मवेशी को बचाने में अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में तीन दोस्तों की हुयी मौत
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने तीनों शवों की शिनाख्त के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस केस मुताबिक सभी मृतक लखनऊ के निवासी है और मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी हैं।
Published on:
21 Apr 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
