
यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरायी, यात्रियों में मची चीख पुकार, हादसे में तीन दर्जन से अधिक यात्री हुए घायल
रिपोर्ट-अभिषेक सिंह
सीतापुर. नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। यहां यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी। नेशनल हाइवे पर हुए इस भीषण हादसे में बस में सवार तकरीबन तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं। डॉक्टरों एक मुताबिक कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुयी हैं।
यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई
घटना रामकोट थाना क्षेत्र के हेमपुर रेलवे क्रोसिंग की हैं। यहां नेशनल हाइवे पर स्थित रेलवे क्रासिंग के निकट यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गयी। हादसा इतना भयानक था कि धमाके की आवाज सुनकर वहां स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और देखते ही देखते वहां यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गयी।
हादसे में तीन दर्जन से अधिक लोग घायल
इस भीषण हादसे में बस में सवार तकरीबन तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए जबकि तीन घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुयी है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल रवाना किया। पुलिस के मुताबिक इस भीषण सड़क हादसे बस में सवार तकरीबन तीन दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
Updated on:
03 Apr 2019 10:49 pm
Published on:
02 Apr 2019 11:31 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
