सीतापुर. सीतापुर में आज दो मासूम बच्चों की गहरे तालाब में डूबने से मौत हो गयी। हादसा उस वक़्त हुआ जब दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए और नहाते समय गहरे पानी में जाने से दोनों की मौत हो गयी। गांव में मासूमों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तालाब से निकलवाया।
घटना मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के अरबगंज मजरा औरंगाबाद गांव का है। यहां के निवासी जयप्रकाश का 8 वर्षीय पुत्र विराट और गांव के ही जाकिर का 7 वर्षीय पुत्र हारून को आज खेलते समय तालाब में नहाने की इच्छा जाहिर हुयी और दोनों खेलते खेलते गांव के बाहर तालाब में नहाने जा पहुंचे। नहाने के दौरान दोनों बच्चे तालाब के गहरे किनारे पर जा पहुंचे, जिससे तालाब का पानी गहरा होने के कारण दोनों डूबने लगे। दोनों ने आवाज देकर लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन आस-पास किसी के न होने के कारण दोनों की डूबने से मौत हो गयी। घटना के कुछ देर बाद जब दोनों बच्चों की तालश शुरू हुयी तो बच्चों के शव तालाब में उतराते हुए मिले। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को निकलवाया। गांव में दो बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है।