सीतापुर। जनपद में बाइक सवार बदमाशों ने आज स्कूटी सवार दो महिला बैंक कर्मियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने असलहे के बल पर स्कूटी रोककर महिला के गले में पड़ी चैन, दो मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया और असलहे के बल पर स्कूटी छीन कर भाग गए। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया तो कुछ ही दूरी पर पुलिस ने स्कूटी को बरामद कर लिया।
घटना रामकोट थाना क्षेत्र के पडरखा कस्बे की हैं। यहां इमलिया कस्बे में मौजूद सिंडिकेट बैंक में कार्यरत दो महिला बैंककर्मी स्कूटी से सवार होकर सिंडिकेट बैंक जा रही थी तभी रास्ते में पडरखा मोड़ के निकट खड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर स्कूटी को रोक लिया तभी पीछे बाइक पर सवार एक बदमाश और आ गया जिसके बाद तीनों ने स्कूटी पर सवार विशाखा और अनीत के मोबाइल,पर्स और चैन लूट ली और स्कूटी को छीनकर मौके से फरार हो गयी। लूटपाट की शिकार हुयी महिलाओं ने राहगीरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आस पास के इलाकों की छानबीन की तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर लूटी हुयी स्कूटी को बरामद कर लिया। पुलिस ने मामले में पीड़ित महिला बैंककर्मियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। सीओ सिटी योगेंद्र सिंह का कहना है कि महिलाओं की तहरीर के आधार लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले में लूटे गए मोबाइलों को सर्विलांस की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही हैं।