28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश लड़ रहे हैं यूपी का चुनाव”, जानिए किसने कही ये बड़ी बात

दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश उप्र का चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्होंने थानों में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी भी बंद करवा दी थी, वे राम जन्मभूमि पर मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं। ये बातें अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती मंगलवार को सीतापुर में कहीं।

2 min read
Google source verification
दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश लड़ रहे हैं यूपी का चुनाव: स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती

दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश लड़ रहे हैं यूपी का चुनाव: स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती

सीतापुर. लोकतंत्र का यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसका कुरुक्षेत्र तो उप्र की भूमि है लेकिन, इसे लड़ अमेरिका, चीन और पाकिस्तान भी रहा है। दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश उप्र का चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्होंने थानों में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी भी बंद करवा दी थी, वे राम जन्मभूमि पर मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं। ये बातें अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती मंगलवार को सीतापुर में कहीं। वे यहां के नैमिषारण्य में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित वैचारिक संत सम्मेलन में शामिल होने आये थे।

जितेंद्रानंद सरस्वती ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी वह टीवी चैनलों पर बैठकर कह रहे हैं कि मेरी सरकार होती तो एक वर्ष में श्रीराम मंदिर बनवा देता। हमें इस पर आपत्ति नहीं। कहा कि वर्ष 2014 से वर्ष 2017 तक सुप्रीम कोर्ट राम जन्म भूमि मामले में हाईकोर्ट में प्रस्तुत साक्ष्य का अनुवाद मांगता रहा और तब उप्र सरकार यह कहती थी कि हमारे पास अनुवाद के लिए पैसे नहीं हैं। जब योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद 19 हजार, 500 पेजों का अनुवाद कराकर सुप्रीम कोर्ट भेजा गया।

उन्होंने कहा कि उस वक्त सत्ता में बैठे जो लोग अनुवाद कराने के पैसे नहीं दे सकते थे, वे राम जन्मभूमि पर मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं। आप लोग भ्रम में न जिएं। जिन्होंने थानों में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी भी बंद करवा दी थी, वह रामराज्य की स्थापना क्या करेंगे। जितेंद्रानंद सरस्वती कांग्रेस पर भी बरसे और कहा कि कांग्रेस ने भी सुप्रीमकोर्ट में हलफनामा देकर राम को उपन्यास का काल्पनिक पात्र बताया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम-लक्ष्मण की जोड़ी बताया। कहा कि, इस जोड़ी ने देश को आगे ले जाने का कार्य किया है।