
राजस्व गांवों के आय,जाति व निवास प्रमाण पत्र बनना बंद, अगर आप भी करने जा रहे हैं यह काम, तो 800 गांवों में नही होंगे यह काम, यह बड़ी वजह आयी सामने....
सीतापुर. यूपी लेखपाल संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जिले के लेखपाल हड़ताल पर चले गए। लेखपालों ने अतिरिक्त कार्य का बहिष्कार कर तहसीलों में अपने बस्ते जमा कर दिए हैं। लेखपालों के हड़ताल पर जाने के बाद से यहां के करीब 800 राजस्व गांवों के लेखपालों ने अपने बस्तों को तहसीलों में जमा कर प्रदर्शन किया। इन लेखपालों के हड़ताल पर जाने के बाद से इन राजस्व गांवों के आय,जाती,निवास प्रमाण पत्र बनना बंद हो गए हैं इसके अलावा अन्य राजस्व संबंधी कार्य भी पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जिससे आम जनता को काफी परेशनो उठानी पड़ी।
कई मांगों को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन
लेखपाल संघ ने दूसरे सवर्गो के समान पदनाम परिवर्तन,वेतन विसंगति से दूर करने,ग्रेड पे बढ़ाने ,बाइक भत्ते के साथ अन्य विभागों में किये जा रहे कार्यों को मानदेय दिलाने ,लेखपालों के रिक्त पद भरने और समय से पदोन्नति की मांग को लेकर लेखपाल संघ ने प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा। इनकी मांगो पर सुनवाई न होने के चलते इससे खफा यूपी लेखपाल संघ ने मंगलवार से प्रदेश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया था। संगठन के आवाहन पर लेखपालों ने पहले चरण में रिक्त पदों के देखे जा रहे अतिरिक्त कार्य छोड़ दिये। 160 क्षेत्रों का अतिरिक्त कार्य देख रहे लेखपालों ने तहसील में रजिस्ट्रार और कानूनगो के पास अपन बस्ते जमा कर दिए। बस्ते जमा करने से तकरीबन 800 राजस्व गावों में बनने वाले आय,जाति और निवास सिहित समस्त कार्य बंद कर दिए।
Published on:
06 Nov 2019 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
