12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बकरीद पर यूपी पुलिस की अपील- बंद जगह पर करें कुर्बानी, अवशेषों को भी दफनायें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी पुलिस ने जिलों की शांति कमेटियों संग मीटिंग शुरू कर दी है...

2 min read
Google source verification
Eid Ul Adha Bakrid 2018

बकरीद पर यूपी पुलिस की अपील- बंद जगह पर करें कुर्बानी, अवशेषों को भी दफनायें

सीतापुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद यूपी पुलिस ने जिलों की शांति कमेटियों संग मीटिंग शुरू कर दी है। सीतापुर जिले में थाना स्तर पर कमेटियों और पुलिस अफसरों के बीच बैठक हुई, जिनमें पुलिस अफसरों ने लोगों से कहा कि शांति बनाये रखने के लिये बकरीद पर्व पर बकरे की कुर्बानी बंद स्थानों पर करें। उनके अवशेषों को खुले में न फैलायें, बल्कि उन्हें मिट्टी में दफना दें। ऐसा करने से शांति-व्यवस्था कायम रहेगी।

22 अगस्त को ईद-उल-अजहा (बकरीद) है। सावन महीने होने के चलते प्रदेश में कांवड़िये कांवड़ यात्रा भी निकाल रहे हैं। इस दिन किसी भी उपद्रव की आशंका से निपटने के लिये सीएम योगी ने अराजकतत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये हैं। साथ ही बकरीद पर्व को लेकर कुछ कड़े दिशा-निर्देश भी दिये हैं।

गोवंशी पशुओं की न हो कुर्बानी : सीएम योगी
ईद-उल-अजहा (बकरीद) और कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था न गड़बड़ हो, इसके लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अफसरों को कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बकरीद पर प्रतिबंधित पशुओं के साथ ही गोवंशी पशुओं की कुर्बानी पर पूरी तरह से रोकी जाये। साथ ही परम्परा के विपरीत किसी भी कार्य को किये जाने की मंजूरी न दी जाए। सीएम ने कहा कि अफसर सुनिश्चित करें कि त्यौहार शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो। इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबन्द रखी जाये। पुलिस की गस्त बढ़ाई जाये और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये।

बिना किसी डर व खौफ के बकरीद मनायें मुसलमान : मौलाना खालिद रशीद
लखनऊ ईदगाह के ईमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि कुर्बानी मुसलमानों का मजहबी फरीजा है, जिस पर बिना किसी खौफ व डर के अमल करें, लेकिन कुछ बातें हैं, जिनका भी ध्यान रखें। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि जिन जानवरों की कुर्बानी पर प्रतिबंध है, उनकी कुर्बानी न दें। साथ गली-सड़क या रास्तों पर कुर्बानी के बयाज नियत स्थानों पर ही जानवरों की कुर्बानी करें। कुर्बानी के जानवरों का खून नाली में न बहायें, उसको कच्ची जमीन में ही दफन कर दें। कुर्बानी करते वक्त न फोटो खीचें, न वीडियो बनायें और न ही सोशल मीडिया डालें।