
सीतापुर. सीतापुर जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिसवां से भाजपा विधायक महेंद्र यादव एसडीएम कार्यालय में एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव की ऊंची कुर्सी पर बैठे दिखाए दे रहे है । वही एसडीएम भी विधायक के पास वाली छोटी कुर्सी पर बैठे हुए है । साथ ही अन्य अधिकारी भी इधर उधर बैठे हैं । इस दौरान अधिकारी विधायक जी की खिदमत कर रहे हैं और विधायक जी जमकर नाश्ते का लुफ्त ले रहे हैं ।
सीतापुर जिले के बिसवां तहसील की इस तस्वीर को देखकर भाजपा के आला नेता पिछली सरकार के विधायकों पर आरोप लगाने से पहले जरूर एक बार सोचेंगे। चुनाव के प्रचार के वक्त भाजपा के शीर्ष नेताओं द्वारा यह बात खूब प्रचार की गयी थी कि थाने सपा के विधायक चला रहे हैं लेकिन भाजपा के विधायक पूरी की पूरी तहसील चला रहे हैं और अधिकारियों की कुर्सी तक पर कब्ज़ा करके बैठ गए हैं । चंद सेकेण्ड के इस वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि विधायक बिसवां महेंद्र यादव एसडीएम की कुर्सी पर बैठे हैं और सभी अधिकारी उनको नाश्ता कराने में लगे हुए हैं। इस दौरान तहसीलदार नीरज पटेल व नायब तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा भी इस वीडियो में दिखाई दे रहे है ।
इसके अलावा बहुत सारा नाश्ता भी टेबल पर रखा हुआ है । अब बात ये समझ से परे है कि आखिर किस मजबूरी के चलते एसडीएम ने विधायक के लिए अपनी कुर्सी छोड़ रखी है। या तो विधायक के रुतबे के आगे एसडीएम अपने आप को छोटा समझ रहे है या फिर उन्हें अपने पद व कुर्सी की मर्यादा का ख्याल नहीं है । बताया जा रहा है कि 16 मार्च को जिस दिन कांशीराम कॉलोनी के फ़्लैट लोगों को आवंटन किये जा रहे थे यह उसी दिन का मामला है।
Published on:
26 Mar 2018 02:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
