18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदा सहायक नहर से ग्रामीणों ने किया डॉल्फिन का शिकार, केस दर्ज

मामला लहरपुर तहसील क्षेत्र के थाना हरगांव इलाके का है।

less than 1 minute read
Google source verification
शारदा सहायक नहर से ग्रामीणों ने किया डॉल्फिन का शिकार, केस दर्ज

शारदा सहायक नहर से ग्रामीणों ने किया डॉल्फिन का शिकार, केस दर्ज

सीतापुर. थाना क्षेत्र में शारदा सहायक नहर से डॉल्फिन मछली को पकड़कर उसे काटने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। मछली को नहर से निकालकर उसे काटने का आरोप दो स्थानीय नामजद ग्रामीणों सहित दर्जनों अज्ञात ग्रामीणों पर लगा हैं। वन विभाग के अधिकारियों ने मुख़बिर की सूचना पर घटनास्थल का मौका मुआयना कर दो ग्रामीणों को नामजद करने हुए दर्जनों अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं। पुलिस ने मामले में भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत केस दर्ज कर दो ग्रामीणों को हिरासत में भी ले लिया है।

ग्रामीणों ने किया डॉल्फिन का शिकार

मामला लहरपुर तहसील क्षेत्र के थाना हरगांव इलाके का है। यहां के ग्राम सुल्तानपुर तकिया के निकट से गुजरी शारदा सहायक नहर में कुछ ग्रामीण मछली का शिकार करने के लिए गए थे। मिली जानकारी के मुताबिक,इसी दौरान ग्रामीणों को नहर में डॉल्फिन मछली दिखाई दी तो उन्होंने अन्य मछलियों का शिकार छोड़कर डॉल्फिन को अपना शिकार बना लिया और उसे पकड़कर दूसरे गांव भगौतीपुर के बाहर ले आये। वन विभाग के रेंजर कमलेश कुमार के मुताबिक ग्रामीणों ने डॉल्फिन मछली को काटकर उसे टुकड़े कर दिए।वन विभाग के रेंजर कमलेश कुमार के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गयी डॉल्फिन मछली का वजन तकरीबन 2 कुंतल से अधिक होगा जिसे दर्जनों ग्रामीणों की मदद से पकड़कर उसे क्षतिग्रस्त किया गया हैं। रेंजर कमलेश कुमार ने दो नामजद ग्रामीण पृथ्वी और मिथुन सहित दर्जनों अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ तहरीर दी हैं। पुलिस ने मामले में तत्काल प्रभाव से 2 लोगों को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर भारतीय वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9/35/51 के दंडनीय अपराध मानते हुए केस दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।