
जमीन हथियाने के लिए दामाद ने खेला खुनी खेल, सोते समय परिवार पर किया हमला, पत्नी को किया मरणासन्न
सीतापुर. इमलिया कस्बे में एक युवती पर सोते समय धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की कोशिस करने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। परिजनों के मुताबिक यह हमला जमीनी विवाद के चलते किया गया। परिजनों ने युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से एक रिश्तेदार समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कार दी हैं।
जमीन हड़पने के लिए किया हमला
घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ढोलई कलां गांव की हैं। यहां के निवासी दुन्दे ने अपने पुत्र हेमराज ने 15 वर्ष पूर्व एक विधवा शकुन्तला से विवाद कर लिया था। शादी से पहले शकुन्तला की दो बेटियां थी जिसे शकुन्तला शादी के बाद दोनों पुत्रियों को लेकर हेमराज के साथ गांव में रहने लगी। मिली जानकारी के मुताबिक शकुन्तला के मृतक पति मोहन लाल के नाम 22 बीघा भूमि थी जो 11-11 बीघा दोनों पुत्रियों के नाम हो गयी थी। हेमराज ने बड़ी पुत्री की शादी महोली थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी अवनीश के साथ कर दी। अवनीश की नियत सम्पूर्ण भूमि हथियाने की थी।
दामाद ने किया हमला
हेमराज के मुताबिक जमीन के लालच में अवनीश ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बीती रात घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक हेमराज का दामाद अपने साथियों के मिलकर उसकी पुत्री पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मरन्नासन अवस्था में छोड़कर भाग रहा तथा उसी दौरान परिजनों ने उसे देख लिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर के आधार पर दामाद और अन्य साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी हैं।
Published on:
02 Apr 2019 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसीतापुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
