सीतापुर। लहरपुर कस्बे में तेज बारिश के चलते अचानक दीवार गिरने से युवक की मौत हो गयी। हादसा उस वक़्त हुआ जब युवक अपने परिवार के साथ सो रहा था। दीवार गिरने से मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित को मुआवजा दिलाने का आस्वाशन दिया।
घटना लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमालपुर गांव की हैं। यहां के रहने वाले अनिल अपने परिवार के साथ घ्रर के अंदर सो रहा था। जानकारी के मुताबिक बीती रात से हो रही बारिश के चलते अचानक कच्ची दीवार गिरने से अनिल मलबे में दब गया। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने मलबे को हटाकर अनिल को बाहर निकाला और सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान अनिल को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया कर मृतक के परिवार को दैवीय आपदा के तहत राहत राशि दिलाने का आस्वाशन दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।