22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीतापुर

अपहरण का नाटक रच कर भागी युवती को पुलिस ने किया बरामद

गाँव के ही तीन लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का भी लगाया था आरोप।  

Google source verification

सीतापुर. जिले में पिछले करीब नौ माह से लापता एक युवती को पुलिस ने बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में युवती की मां ने गाँव के ही तीन लोगों के खिलाफ अपहरण कर बंधक बनाने और सामूहिक दुष्कर्म करने की नामजद रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी। घटना का खुलासा न होने पर युवती की मां ने मुख्यमंत्री आवास पर प्रार्थना पत्र देने के बाद आत्मदाह करने भी धमकी दी थी।

झूठी निकली वारदात की कहानी

मामला रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहाँ के रहने वाले एक व्यक्ति की पुत्री 27 अगस्त 2017 को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गयी थी। इस सम्बन्ध में उसकी मां ने ग्राम विशेषर निवासी दो सगे भाइयों रफीक और लल्लन के अलावा रिजवान के खिलाफ पुत्री को घर में घुसकर बंधक बनाने, सामूहिक दुष्कर्म करने और फिर उसका अपहरण करने का केस दर्ज कराया था। कई माह तक बेटी का पता न चलने पर उसकी मां ने पुलिस पर अभियुक्तों से सांठ-गाँठ कर उनकी गिरफ़्तारी न करने का भी आरोप लगाया था।

पुलिस ने किया खुलासा

इस दौरान विवेचना पुलिस को पता चला कि युवती ने सचिन उपाध्याय से शादी कर ली है और उसके साथ रह रही है। इस सूचना पर पुलिस ने युवती को बरामद कर पूरे घटनाक्रम को खुलासा किया है।