11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीतापुर

जमीन के टुकड़े ने बनाया चाचा को भतीजे के खून का कातिल…

वारदात में मृतक की मां सहित तीन लोग हुए घायल,सभी अस्पताल में भर्ती

Google source verification

सीतापुर। पिसावां कस्बे जमीनी विवाद के चलते आज दो भाइयों के परिवार में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। वारदात में चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी जबकि मां सहित तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

घटना पिसावां थाना क्षेत्र के महमदनगर गांव की हैं। यहां के निवासी हीरालाल,हरिलाल और उसके भाई कालीचरण तीनों के पास एक बीघा पैतृक संपत्ति हैं। बीते शनिवार को क्षेत्रीय लेखपाल ने जमीन का बंटवारा किया था जिसके बाद कल शाम तीनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद हीरालाल अपने भाई हरिलाल और परिवार को लेकर खेत पर पहुंचा और भाले से अपने भतीजे पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। भतीजे के भला लगता देख उसकी मां और मौजूद परिवार वालों ने हीरालाल को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन उसने भाले से तीन लोगों को घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुयी वारदात से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका उपचार चल रहा हैं। पुलिस का कहना हैं कि आरोपी चाचा के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।