सीवान। महाराजगंज तक्कीपुर भगौछा गांव के पास प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी। इसके साथ ही अपराधियों ने उनकी बाइक भी लूट ली। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है, क्योंकि एक माह के अंदर उसी स्थान पर अपराधियों ने तीन घटना को अंजाम दिया है।
प्रधानाध्यापक का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात थाना अध्यक्ष मेराज हुसैन से लगातार जगह-जगह छापेमारी की, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अपराधियों द्वारा की जा रही घटना के बाद अगल-बगल के गांव के लोगों ने डीआईजी व एसपी से उक्त स्थान पर पुलिस पिकेट बनाने की मांग की है।
इस क्षेत्र से महज आधा किलोमीटर की दूरी के बाद सारण जिला की सीमा शुरू हो जाती है। उक्त स्थान के 200 गज की दूरी
पर दारौंदा थाने का क्षेत्र पड़ता है। घटना के बाद भीखाबांध, रामगढ़ा, गौरोली, तक्कीपुर, भगौछा, पीपरा, सिकटियां, दलपतपुर, खानपुरा गांव के लोग में दहशत है। गांव के लोगों का कहना है कि जहां अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं उक्त स्थान पर पुलिस पिकेट शीघ्र बनाई जाए।