12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जरा सी बात पर देवर ने भाभी की गर्दन काटी

एक कलयुगी देवर ने घरेलू झगड़े को लेकर जरा सी बात पर अपनी ही भाभी की चाकू से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shribabu Gupta

Mar 21, 2016

knife attack

knife attack

सिवान। एक कलयुगी देवर ने घरेलू झगड़े को लेकर जरा सी बात पर अपनी ही भाभी की चाकू से गला काट कर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना छपरा जिले के गड़खा क्षेत्र के सफी टोले की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले को जांच में ले लिया है।

सोमवार की दोपहर सूफिया घर में सोयी हुईथी। इसी दौरान मेराज का उसकी भाभी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। नाराज मेराज ने चाकू से भाभी सूफिया की गर्दन काट दी। इसके अलावे भी उसने शरीर के कई अन्य हिस्सों पर वार कर दिया। गर्दन कटने से लहूलुहान सूफिया की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका 23 वर्षीया सूफिया खातून सफी टोले निवासी अमजद खान की दूसरी पत्नी थी। अमजद की पहली पत्नी की मौत कुछ वर्षों पहले हो गयी थी। मृतका के मायके वाले इस हत्या की वजह दहेज बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे घरेलू विवाद से जोड़ कर देख रहे हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का सही पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें

image