सिवान। बाहुबली राजद नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को पार्टी कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर सियासत गरमा गई है। भाजपा नेता सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल किए कि उन्हें अब सुशासन के दावों की सच्चाई बतानी होगी। कहा कि शहाबुद्दीन जैसे अपराधी के संग महागठबंधन की सरकार कैसे बेहतर शासन दे सकती है।
सुशील मोदी के आरोपों का पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मोदी को पहले अपना घर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए के बाहुबलियों पर मोदी क्यों नहीं बोलते।