30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र में स्कूल गई शिक्षिका रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, चार माह पूर्व हुई थी शादी…स्विच ऑफ है मोबाइल

सोनभद्र में एक हैरान करने वाला मामला आया है, यहां अनपरा थानाक्षेत्र से एक महिला शिक्षक उस समय गायब हो गई जब छुट्टी के बाद काफी देर तक वह घर नहीं पहुंची। पति ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification

सोनभद्र में एक शिक्षिका के रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की खबर है। यह शिक्षिका अनपरा थाना क्षेत्र में घर से महज तीन किमी दूर स्थित स्कूल के लिए निकली थी। बता दें कि पति और पत्नी दोनों शिक्षक हैं। बृहस्पतिवार की सुबह लापता हुई शिक्षिका को लेकर, पति की तरफ से पुलिस के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पत्नी के तलाशी की गुहार लगाई गई है। दिन दहाड़े शहर से शिक्षिका के गायब होने की खबर से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में ममेरे भाइयों की गला रेत कर हत्या…मुंह में ठूंसा था कपड़ा, शरीर पर नहीं थे वस्त्र

पति ने सोशल मीडिया पर लगाई गुहार

गुरुवार की रात मुकदमा भी दर्ज करा दिया। वहीं पति की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए लोगों से, उसकी पत्नी के बारे में अगर किसी के पास कोई जानकारी हो तो उपलब्ध कराने और तलाशी में मदद की गुहार लगाई गई है।

पति भी है शिक्षक, चार माह पूर्व हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक मेड़रदह-खजुरा के रहने वाले पवन दुबे पुत्र सुखचंद दुबे वर्तमान में आदर्श नगर औड़ी में पत्नी के साथ रह रहे थे। गत 29 सितंबर 2024 को अनपरा बाजार बाटा गली निवासी रामनरेश तिवारी की पुत्री अंजली तिवारी 25 वर्ष के साथ हुई थी। पवन सुभाष इंटर कॉलेज औड़ी में और अंजली रामलखन सत्यनारायण इंटर कॉलेज डिबुलगंज में शिक्षक हैं। बृहस्पतिवार की सुबह दोनों पति-पत्नी औड़ी स्थित आवास से अपने-अपने विद्यालय के लिए निकले।

स्कूल की छुट्टी के बाद भी पत्नी नहीं पहुंची घर

अंजलि जब स्कूल की छुट्टी के बाद भी काफी देर तक घर नहीं पहुंची तब पति ने कई बार उसके मोबाइल पर बात करना चाहा लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। प्रिंसिपल से बात हुई तो चौंकाने वाली जानकारी मिली। अंजली गुरुवार को स्कूल ही नहीं गई थी। अब पति सकते में आ गया और थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया।पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है।

Story Loader