27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र में जाम में फंसी एंबुलेंस, 7 वर्षीय मासूम की मौत

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से गंभीर अवस्था में दो बच्चो को लेकर वाराणसी जा रही एम्बुलेंस सोनभद्र के मारकुंडी घाटी में भीषण जाम में फंस गयी इस कारण एम्बुलेंस में सात साल के एक बच्चे की मौत हो गयी।

2 min read
Google source verification
son_3_4.jpg

बच्चे के शव के पास बिलखती मां, सड़क जाम करते आक्रोशित लोग

खनन विभाग के मनमाने चेकिंग अभियान के कारण वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग की रफ्तार थम जा रही है। भयंकर जाम से आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आज खनन विभाग की टीम ने रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के लोढी टोल प्लाजा पर अचानक चेकिंग शुरू कर दिया। जिससे हजारों की संख्या में गाड़ियां जाम में फंस गई।


मध्यप्रदेश के सिंगरौली से दो बच्चे वाराणसी के लिए हुए थे रेफर


इस दौरान मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से गंभीर रूप से बिमार मरीज 7 वर्षीय चांद बाबू को वाराणसी के लिए रेफर किया था। जैसे ही एंबुलेंस मारकुंडी पहुंची जाम का सामना करना पड़ा। किसी तरह से एंबुलेंस लोढ़ी टोल प्लाजा पहुंची। जहां घटों से लगे भयंकर जाम में एम्बुलेंस फंस जाने से गंभीर रूप से बिमार बालक ने मौके पर ही दम तोड दिया। जिससे परिजन चीख-पुकार करने लगे।

यह देख लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। गुस्साए परिजनों ने बालक का शव सड़क पर रख कर खनन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लोगों का आरोप था कि खनन विभाग ने टोल प्लाजा पर जाम लगाकर चेकिंग अभियान चला देते हैं।


जिससे बालू गिट्टी लदे ट्रक बैक कर वापस मारकुंडी की तरफ बेतहाशा स्पीड से भागने लगती है। जिससे मारकुंडी घाटी के दोनो सड़को पर भारी जाम लग जाता है। भागने के दौरान कई ट्रक मारकुंडी घाटी मे अनियंत्रित होकर पलट भी जाते है।

पुलिस ने खुलवाया जाम


सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज बालमुकुंद मिश्रा ने सड़क पर शव ऱखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराते हुए लोगों को आश्वासन दिये कि भविष्य में खनन विभाग की चेकिंग के दौरान जाम नहीं लगेगा।

खनन विभाग के खिलाफ डीएम को भेजा जाएगा पत्र


इस संबंध में सीओ सिटी राहुल पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि मारकुंडी की चढ़ाई पर जाम में एक एम्बुलेंस फसी हुई है | मौके पर नगर कोतवाल पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंचे और जाम को खुलवाया गया।


जानकारी मिली कि जाम में फंसे एम्बुलेंस में एक बच्चे की मौत हो गयी। दूसरा बीएचयू के लिए रेफर किया गया है | जाम की समस्या के लिए संबंधित विभाग को कहा जा रहा है।


खनन विभाग के द्वारा जांच की जा रही थी | इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा जा रहा है ताकि यहां से जांच की प्रक्रिया हटाई जाए और कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए।