15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र की अनपरा लैंको परियोजना में बड़ा हादसा, ब्वॉयलर गिरा, 20 घायल, 16 मज़दूर निकाले गए

घायल श्रमिकों को नेहरू अस्पताल एमपी में भर्ती कराया गया हादसे के बाद परियोजना के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification
sonbhadra lanco accident

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

सोनभद्र. यूपी सोनभद्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां लैंको परियोजना में यूनिट कार्य के दौरान ब्बायलर गिर गया। 20 से अधिक श्रमिकों के इसकी चपेट में आकर घायल होने की सूचना है। वहां रेस्क्यू शुरू कर 16 मज़दूरों को निकाला गया है। सभी घायल श्रमिकों को नेहरू अस्पताल एमपी में भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर परियोजना के आला अधिकारी पहुच गए हैं।

इसे भी पढ़ें- देश का हाजमा दुरुस्त करेगा सोनभद्र का चूरन, जानें क्या खासियत

यह घटना 1200 मेगावाट की अनपरा सी लैंको परियोजना में 600 मेगावाट की यूनिट के कार्य के दौरान हुई। मज़दूर यूनिट नंबर 2 के अनुरक्षण के लिए 80 मीटर ऊंचाई पर काम कर रहे थे। अचानक ब्वॉयलर हादसा होने से मज़दूरों के घायल होने से परियोजना मे हड़कंप मच गया। समय रहते रेस्क्यू शुरू कर दिया गया। हालांकि अभी भी कई श्रमिको के घटना स्थल पर फंसे होने की संभावना है। रेस्क्यू में जुटे सीआईएसएफ के जवान लगाए गए हैं।

By Santosh Jaiswal