
एंटी करप्सन टीम की गिरफ्त में कनूनगो मटरू लाल
सोनभद्र में घोरावल तहसील परिसर में एंटी करप्शन की टीम ने पांच हजार रिश्वत लेते हुए एक कानूनगो को रंगे हाथ पकड़ लिया। जमीन की पैमाइश के नाम पर किसान से कानूनगो मटरू लाल ने दस हजार रुपये की मांग की थी । पीड़ित की शिकायत पर एंटीकरप्शन की मिर्जापुर और वाराणसी की टीम ने कानूनगो मटरू लाल को धर दबोचा।
एंटी करप्शन की टीम कानूनगो मटरू लाल को गिरफ्तार कर शाहगंज थाना पर ले आई और पूछताछ किया। एंटी करप्सन की टीम ने कानूनगो के खिलाफ शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
जमीन की पैमाइश के लिए कानूनगो ने मांगा था दस घर घूस
शिकायतकर्ता जितेंद्र प्रसाद ने बताया की जमीन के विवाद के मामले में घोरावल तहसील न्यायालय से जमीन की पैमाइश का आदेश हुआ था। जिसकी पैमाइश के लिए घोरावल तहसील के कानूनगो मटरू लाल ने दस हजार रूपये की मांग कर रहा था। यही नहीं रुपया नहीं देने पर कानूनगो जमीन की पैमाइश नहीं कर रहा था।
ऐसे में किसान जीतेन्द्र ने मिर्ज़ापुर और वाराणसी की एंटी करप्शन की टीम से संपर्क किया। इस दौरान एंटी करप्शन की टीम ने घोरावल तहसील परिसर में निर्धारित स्थान पर रिश्वत लेते हुए कानूनगो मटरू लाल को गिरफ्तार कर लिया ।
सीओ घोरावल ने की कार्यवाई की पुष्टि
सीओ घोरावल अमित कुमार ने बताया कि एंटी करप्शन की मिर्जापुर और वाराणसी की संयुक्त टीम ने कानूनगो मटरू लाल के खिलाफ शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है और एंटी करप्शन द्वारा ही इस मामले की विवेचना की जाएगी। आरोपी मटरू लाल को हिरासत में ले लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। मटरु लाल 5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं।
Published on:
15 Mar 2023 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
