
मृतक अनुराग का फ़ाइल फोटो
सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के पेढ गावं में नौ वर्षीय अनुराग पाल के अपहरण कांड में गिरफ्तार दो लोगो की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार की रात अपहृत बच्चे का शव मिर्जापुर के सीखड़ गांव में तालाब से बरामद कर लिया।इस अपहरण और हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से टीम शुक्रवार की रात बदमाशों से घोरावल में मुठभेड़ हो गयी | जिसमे पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए |
घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर किया गया है। पुलिस की जांच में ज़मीनी विवाद और धन उगाही को लेकर अपहरण किये जाने और घबराहट में बच्चे की ह्त्या किया जाना सामने आया है | इस घटना में कुल सात लोग शामिल है। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है | जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है |
अपहरकर्ताओ के निशानदेही पर मिला बच्चे का शव
घोरावल के पेढ गांव निवासी मंगल पाल का नौ वर्षीय पुत्र अनुराग घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे फुसलाकर अपने पास बुलाया और उसे लेकर मौके से फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस को परिजनों ने अपहरण की तहरीर दी थी जिस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस इस मामले में बच्चे की तलाश कर ही रही थी। शुक्रवार की देर रात उसका शव मिर्जापुर जिले के चुनार के सीखड़ गांव में मिला।
अपहरणकर्ताओं ने पत्थर से बांधकर तालाब में डुबाया था अनुराग का शव
अपहरकर्ता अनुराग का अपहरण करने के बाद उसको लेकर मिर्जापुर के सीखड़ गावं पहुंचे | इस दौरान अपहरकर्ताओ को ये जानकारी हो गयी की अनुराग के परिजन पुलिस कम्प्लेन कर चुके है और घटना में शामिल उनके दो साथियो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े जाने के घबराहट से अपहरणकर्ताओं ने अनुराग की हत्या कर उसका शव पत्थर से बांधकर तालाब में डुबो दिया था। ताकि पुलिस को बच्चे का शव ना मिल पाए। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली
सोनभद्र एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि बच्चे का शव मिलने के बाद जब ये स्पष्ट हो गया की इस घटना में कौन कौन शामिल है तो पुलिस की कई टीम लगातार छापेमारी में जुट गयी। दबिश के दौरान घोरावल थाना क्षेत्र के भैसवार नहर पुलिया के पास पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई | पुलिस की गोली से दो बदमाश अपहरणकर्ता गणेश निवासी बगहा चुनार मिर्जापुर और करण यादव निवासी कछवा मिर्जापुर घायल हो गए। जिसमें करण यादव की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रॉमा सेण्टर रेफर कर दिया गया ।
अनुराग की हत्या से नाराज लोगो ने छह घंटे तक किया सड़क जाम
अनुराग की हत्या किये जाने और शव मिलने की सुचना सुबह मिलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। सैकड़ो की संख्या में इकट्ठे ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और आक्रोशित ग्रामीणों ने घोरावल राजमार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि बीती 5 मार्च से लेकर अब तक बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस ने प्रयास नहीं किया । जबकि पुलिस ने पहले ही दो लोगों को हिरासत में ले लिया था। मौके पर भारी फोर्स तैनात है और क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष समेत कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
Published on:
11 Mar 2023 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
