
सोनभद्र. नक्सल व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद सोनभद्र के कलेक्ट्रेट में सोनांचल संघर्ष वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने निजी कंपनियों में रोजगार देने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों के साथ दुद्धी क्षेत्र के अपना दल के विधायक हरिराम चेरो भी शामिल रहे। विधायक ने कहा कि, मुख्यमंत्री को कई बार इस समस्या के संबंध में ज्ञापन सौंपा है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
वहीं दूसरी तरफ बेरोजगारों के नेता और सोनांचल संघर्ष वाहिनी के अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर 22 दिसंबर तक जिला प्रशासन ने स्थानीय निजी कम्पनियो में रोजगार दिलाने की पहल नहीं की तो एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। प्रदर्शन के बाद अपना दल के विधायक ने बेरोजगारों की तरफ से इस प्रभारी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
कहने को जिले में कई निजी कंपनियां काम कर रही हैं, लेकिन रोजगार किसी कम्पनी ने क्षेत्रीय लोगों को मुहैया नहीं करा सकी। भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के दुद्धि विधायक ने सवाल खड़ा करते हुए रोजगार देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।क्षेत्रीय बेरोजगारों के साथ अपना दल के विधायक भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि, कई बार सीएम को इस संबंध में ज्ञापन पत्र सौंपा है। लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना गया और जिला प्रशासन कोई कार्रवाई बेरोजगारों के हित में नहीं कर रहा है।
वहीं बेरोजगारों के नेता और सोनांचल संघर्ष वाहिनी के जिलाध्यक्ष रोशन लाल यादव ने बताया कि, दुद्धी क्षेत्र के अपना दल के विधायक के साथ उन्होंने CM को ज्ञापन सौंपा था और मुख्यमंत्री की तरफ से उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर 22 दिसंबर तक कोई कार्रवाई नहीं होती है और क्षेत्रीय बेरोजगारों को स्थानीय संविदा कंपनियों में नौकरी नहीं दी जाती है तो हम लोग एक बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।
input- जितेंद्र गुप्ता
Published on:
04 Dec 2017 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
