scriptBhojpuri film director Subhash Chandra Tiwari found dead in hotel | Big Breaking: सोनभद्र में भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी का होटल में मिला शव, 'दो दिल बंधे एक डोरी' की चल रही थी शूटिंग | Patrika News

Big Breaking: सोनभद्र में भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी का होटल में मिला शव, 'दो दिल बंधे एक डोरी' की चल रही थी शूटिंग

locationसोनभद्रPublished: May 24, 2023 04:34:33 pm

Submitted by:

Sonali Kesarwani

Sonbhadra Breaking: भोजपुरी फ़िल्म निर्देशक सुभाष चन्द्र तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत। रॉबर्ट्सगंज में होटल के कमरे मे मिला शव।

sonbhadra_.jpg
Sonbhadra Breaking: मृतक वाराणसी के शंकर विहार कालोनी भिखारीपुर के निवासी हैं। वे अपनी 40 सदस्यीय टीम के साथ होटल में पिछले 11 मई से ठहरे हुए थे। यहां वे भोजपुरी फिल्म “दो दिल बंधे एक डोरी से” की शूटिंग कर रहे थे। मंगलवार को ही फिल्म की शूटिंग खत्म हुई। इससे पहले उन्हें सीने में दर्द उठा तो साईं अस्पताल में उन्होंने अपने को दिखाया और फिर ठीक लगने पर शूटिंग पूरी करने गौरीशंकर चले गए।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.