
यहां बीजेपी ने जीता जिला पंचायत अध्यक्ष का उपचुनाव, सपा ने गवाईं कुर्सी
सोनभद्र. फूलपुर औऱ गोरखपुर उपचुनाव में भले ही बीजेपी को हार का सामना करा पड़ा हो। लेकिन, जिले में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष उपचुनाव में जीतक हांसिल की है, वहीं सपा को अपने खाते की कुर्सी गवानी पड़ी।
दरअसल, जिले के रिक्त अध्यक्ष, पंचायत (अन्य पिछड़ा वर्ग) पद के उपचुनाव में बीजेपी के अमरेश कुमार पुत्र रामानुज सिंह विजयी घोषित किए गए। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिसूचना के मुताबिक सोनभद्र जिले के रिक्त अध्यक्ष, जिला पंचायत पद का मतदान सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्वान्ह 11 बजे से शुरू होकर अपरान्ह 3 बजे तक समाप्त हुआ।
मतदान में कुल 33 सदस्य जिला पंचायत के सापेक्ष 31 सदस्य जिला पंचायत ने मतदान किया। मतदान के बाद निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह की मौजूदगी में मतों की गणना की गई। कुल 31 मतों में से मात्र 1 मत अवैध पाया गया और सभी 30 मत वैध पाया गया। वैध पाये गये सभी मत अमरेश कुमार के पक्ष में रहें। विपक्षी अन्य दो उम्मीदवारों को कोई भी मत नहीं मिला। इस प्रकार से जितने वैध मत रहें, वे सभी श्री अमरेश कुमार को ही मिले।
बता दें कि, 12 अक्टूबर 2017 को जिला पंचायत अध्यक्ष रहे सपा के अनिल यादव के खिलाफ उनके कार्यों से असंतुष्ट होकर सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। जिसके सापेक्ष आज पूर्व घोषित समय पर चुनाव सम्पन्न कराया गया। ज्ञात है कि, उपचुनाव में भाजपा घोषित प्रत्याशी अमरेश पटेल के अलावा भाजपा के ही बागी सदस्य विनोद मौर्य, सुभाष पाल ने भी पर्चा खरीदा था, लेकिन अंतिम समय में ये दोनों बागी सदस्यों ने भी अमरेश पटेल को अपना वोट व समर्थन दे दिया।
इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने अमरेश कुमार को विजयी घोषित करते हुए अध्यक्ष, जिला पंचायत पद का प्रमाण-पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों ने चुनावी इन्तेजामात को सम्पन्न कराया। इस मौके पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, प्रशिक्षु आईएएस/असिस्टेन्ट कलेक्टर अतुल वत्स, डा0 अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार दीक्षित व अन्य आलाधिकारी मौजुद रहे।
BY जितेंद्र गुप्ता
Published on:
20 Mar 2018 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
