
नाव पलटी
सोनभद्र . यूपी के सोनभद्र जिले के ओबरा के जुगैल थानान्तर्गत रेणुका नदी में दर्जन भर लोगों को ले जा रही नाव पलटने से हड़कम्प मच गया। किसी तरह से गांव के लोगों ने सात लोगों को नदी से बाहर निकाला, जबकि तीन लोग खुद तैरकर बाहर आ गए। देर रात तक बाकी बचे दो लोगों की तलाश की जाती रही। एनडीआरएफ भी उनकी जलाश में जुट गयी। मंगलवार की सुबह दोनों के शव खोज निकाले गए। उधर रात को घटना के बहुत देर बाद भी जब कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी रही।
ग्रामीणों के मुताबिक एक नाव पर 12 लोग सवार थे। सवार लोगों की मानें तो नाव चला रहे गुरुड़ निवासी अमरनाथ नशे में था। नाव नदी की बीच धारा में पहुंची तो लहरों की चपेट में आकर पलट गयी और उस पर सवार डूबने लगे। नाविक सहित तीन लोग तो तैर कर बाहर आ गए, लेकिन बाकी लोग डूब रहे थे। तत्काल गुरुण के ग्रामीण लोगों के बचाने के लिये नदी में कूदे और सात लोगों को किसी तरह से बाहर निकाल लाए।
हालांकि नांव में सवार 76 साल की प्रभावती देवी और 45 साल की राजकुमारी का पता नहीं चल सका, जबकि गां के लोगों के मुताबिक रामरति (35), अंती (32), मुनिया (40), सरस्वती (48) व लक्ष्मण (50) को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। हीलालपरी (45) को आगकरा सीएचसी में भर्ती कराया गया।
बाकी बची दोनों महिलाओं की तलाश जारी रही। इस बीच एनडीआरएफ को सूचना दे दी गयी। एनडीआरएफ ने पहुंचते ही तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह गांव वालों की मदद से चोपन थानाक्षेत्र के सिंदुरिया के नजदीक से दोनों महिलाओं के शव बरामद कर लिये गए।
By Santosh
Published on:
10 Dec 2019 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
