
सोनभद्र में मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारिया पूरी हो गयी हैं। सुबह से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले के आला अधिकारी सीएम का कार्यक्रम सफल बनाने में लगे हुए हैं। सोनभद्र में आज यानी शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ का दौरा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। योगी आदित्यनाथ सोनभद्र में 414 करोड़ की 217 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
डायट परिसर में सीएम योगी सभा को करेंगे संबोधित
सोनभद्र के डायट परिसर में पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा का आयोजन होना है। इसके लिए शुक्रवार सुबह से ही अफसरों ने मौके का मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के जनसभा में रॉबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल, राज्यसभा सांसद रामसकल और जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के साथ एमएलसी श्याम नारायण सिंह, विधायक भूपेश चौबे, विधायक अनिल कुमार मौर्य और विधायक रामदुलार गौड़ मौजूद रहेंगे।
Ayush kr dubey
Updated on:
16 Jun 2023 10:37 am
Published on:
16 Jun 2023 10:03 am
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
