
Sonbhadra Accident: यूपी के सोनभद्र जिले के वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर आज दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 50 यात्रियों से भरी बस पलट गई। घटने में करीब 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। घटना बस की टायर फटने की वजह से अनियंत्रित हो कर हुई। स्थानीय पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। हादसे में एक बच्ची की हालत गंभीर है, जिसे डॉक्टर ने वाराणसी रेफर कर दिया।
सोनभद्र जिले कर चोपन थाना क्षेत्र के सलखन में वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे से सिद्धार्थ ट्रांसपोर्ट की एक डबल डेकर बस यात्रियों को लेकर शक्तिनगर जा रही थी। तभी अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क की दूसरी लेन में जा पलटी। बस पलटने की घटना टायर फटने की वजह से हुई। बस में करीब 50 यात्री सवार थें। हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए वहीं एक बच्ची को गंभीर चोटे आईं। पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में इन्हें आई चोट
तसलीफ (52) निवासी गढ़वा झारखंड, खुशबू निवासी दुद्धी, लालचंद्र फफराकुंड ओबरा, फेकूराम शर्मा (67) विकासनगर, उपेंद्र (34) निवासी पिपरा कुंड, अलवरी बेगम (40) रानीताली, सोनम (12) डाला, आशु (75) दुद्धी, इरफान अहमद (09) निवासी म्याेरपुर, नसीरुन्निशा (55), रागनी (10) सारनाथ, लकी (07) सारनाथ, वीरेंद्र कुमार (40) किचार पन्नूगंज, कृष्ण कुमार (45) किचार पन्नूगंज, बाबूलाल (50) घोरावल, धूमा पंचफेड़ी निवासी रमेश (29), रानी (27), सीमा (02) व अन्य।
Published on:
17 Nov 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
