14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonbhadra news: बीजेपी को लेकर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने दिया बयान, बढ़ सकती है बीजेपी निषाद पार्टी की दूरियां

सोनभद्र में निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बीजेपी पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जिस सीट पर बीजेपी चुनाव नहीं जीत पा रही थी, हमें बुलाकर 15 सीटें विधानसभा में दिया, जिसमें से 11 जीत कार हम लाए हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा की पूर्ववर्ती सरकारों ने मछुआ समाज के हक़ पर डाका डाला है।

3 min read
Google source verification
son_05.jpg

,,सोनभद्र के कार्यकर्ताओ ने किया निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष संजय निषाद का जोरदार स्वागत 

सोनभद्र में निकाय चुनाव में एक मात्र मिली सीट पर जीत से निषाद पार्टी के नेता गदगद हैं। निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद सोनभद्र पहुंचे और अपनी पार्टी के आगे की योजनाओ के बारे में बताया। यही नहीं उन्होंने निषाद पार्टी और बीजेपी गठबंधन की सरकार के योजनाओं के बार में भी बताया। संजय निषाद ने ऐलान किया कि 7 जून जो की उनका जन्मदिन है उसको आंदोलन दिवस के रूप मे मनाया जाएगा।

बीजेपी को लेकर संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान


अपने सहयोगी दल बीजेपी पर बड़ा बयान देते हुए संजय निषाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 15 सीट ऐसी थी जिसको बीजेपी जीत नहीं पा रही थी। बीजेपी ने हमे बुलाकर वो 15 सीट दिया। निषाद पार्टी ने 15 में से 11 सीट जीतकर बताया की निषाद पार्टी का भी जनाधार है। संजय निषाद यहीं नहीं थमें आगे भी कहा कि भाजपा से हर जिले में निषाद पार्टी के लिए विधानसभा में एक सीट निषाद पार्टी चाहेगी। लोकसभा से पहले संजय निषाद का बीजेपी को लेकर इस तरह के बयान कई मायने रखते है। अपनी पार्टी की बढ़ती ताकत दिखाने और कार्यकर्ताओ में जोश भरने के उद्देश्य से दिए गए संजय निषाद के इस बयान से कही निषाद पार्टी और बीजेपी के रिश्ते में कड़वाहट न पैदा होने लगे।

पूर्व की सरकारों ने मछुआ समाज के हक़ पर डाला डाका


प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सपा और बसपा की सरकार ने मछलियों और मछुआरों को पढ़ाने के लिए उर्दू अनुवादक की विशेष भर्तियां कीं। सबको पता है पिछली सरकार किसकी थी सपा बसपा के सहयोग से केंद्र में भी सरकार चल रही थी। उत्तर प्रदेश में मछुआ विभाग में मछुआ का पद है। उसे फ्रीज कर दिया गया था। उसकी जगह पर उर्दू अनुवादक के रूप मे विशेष समुदाय के लोगों की भर्ती की गई जो नाइंसाफी थी। नाही मछली उर्दू पढ़ती है कर ना ही मछुआरा उर्दू पड़ता है।

ना ही मछुआरा समाज ही उर्दू पढ़ता है। मछुआ समाज के साथ पिछले सरकारों ने धोखा किया ।

कोई भी राजनितिक पार्टी कार्यकर्ताओ से होती है छोटी बड़ी


सोनभद्र में अपनी पार्टी के लिए लोकसभा या विधानसभा में सीट मांगने पर निषाद पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि कोई भी राजनितिक पार्टी कार्यकर्ताओं से छोटी बड़ी होती है। मछुआ समुदाय, गरीब, शोषित, दलित, कोल और भील को न्याय दिलाने के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके लिए हम सोनभद्र में भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ाएंगे। ताकि हम जो कह रहे है उसको करके दिखाए और सोनभद्र के मछुआ समुदाय, गरीब, शोषित, दलित, कोल और भील को न्याय दिलाने में हम भागीदार बने।

योगी के राज्यमंत्री के क्षेत्र में निषाद पार्टी हारी निकाय चुनाव


सोनभद्र के ओबरा से बीजेपी विधायक और यूपी सरकार मे समाज कल्याण राज्यमंत्री संजय गोंड के विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत डाला में चुनाव हारने पर संजय निषाद ने कहा कि वहां का प्रत्याशी चुनाव में निषाद पार्टी और कार्यकर्ताओं से सहयोग लिया या नहीं यह अभी हम नहीं बता सकते। लेकिन जहां भी बीजेपी के प्रत्याशी ने हमारे कार्यकर्ताओं का साथ लिया। वहां से हम चुनाव जीते हैं जहां से साथ नहीं लिया वहां से चुनाव हारे हैं।