17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उन्नाव और कठुआ में गैंगरेप पीड़िता को न्याय के लिए निकाला गया कैंडल मार्च, देखें तस्वीरें

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता व कठुआ की रेप पीड़िता आठ वर्षिय आशिफा को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडिल मार्च

2 min read
Google source verification
candle march for unnao and kathua ganag rape victim

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता व कठुआ की रेप पीड़िता आठ वर्षिय आशिफा को न्याय दिलाने में उनकी आवाजों को बुलन्द करने के लिए उनके समर्थन में शुक्रवार की शाम को सामाजिक संगठन युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव के नेतृत्व में शान्ति पूर्वक कैण्डिल मार्च चहनियां ब्लॉक के तिरगॉवा से निकाला गया जो हसनपुर, नदेसर, मझिलेपुर होते हुए मारूफपुर चौराहा पर पहुंच कर समाप्त हुआ।

candle march for unnao and kathua ganag rape victim

कैण्डिल मार्च में शामिल जन समूह को संबोधित करते हुए सुनील यादव ने कहा कि बेटी बचाओ, बटी पढाओ का नारा बुलन्द करने वाली हमारे देश व प्रदेश की सरकारें इन संवेदनशील मामलों में इतना संवेदनहीन क्यों हो गयी हैं। अपने भारत देश में अपनी ही माताओं, बहनों, बेटियों के साथ इस प्रकार की जघन्य घटनाओं को हम युवा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

candle march for unnao and kathua ganag rape victim

इस प्रकार की घटनाओं में शामिल अपराधियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दूसरे लोग इस प्रकार की घटना करने के बारे में सोच भी नहीं सकें। कठुआ और उन्नाव की घटना में शासन प्रशासन द्वारा जो हिलाहवाली पूर्ण रवैया अपनाया गया वह अत्यन्त ही दुखद और मानवीय दृष्टिकोण से शर्मसार करने वाला रहा।

candle march for unnao and kathua ganag rape victim

इन दोनों मामले में पीड़िताओं को यदि शीघ्र ही न्याय न मिला तो हम युवा शक्ति संघ के सदस्य गण बड़े स्तर पर आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। इस अवसर पर अनिल यादव, शमसेर सिंह, पवन, अरविन्द, शौकत अली, मिथिलेश यादव, अखिलेश, हंसराज, पुनीत पांडेय, सुनील विश्वकर्मा, संदीप यादव, नीरज मिश्र, सक्षम मिश्र, राधेरमन पांडेय, बिकास यादव सहित भारी तादाद में नवयुवक उपस्थित रहे।