21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS कार्यकर्ता की गाड़ी के कागजात मांगने पर चौकी इंचार्ज अशरफ खां लाइन हाजिर

सोनभद्र में वाहन चेकिंग के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता की गाड़ी चेकिंग करने पर रावर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज पर हुई कार्रवाई

2 min read
Google source verification
up police

सोनभद्र में वाहन चेकिंग के दौरान आरएसएस कार्यकर्ता की गाड़ी चेकिंग करने पर रावर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज पर हुई कार्रवाई

सोनभद्र. सूबे में सुशासन की बात करने वाली भाजपा सरकार में आरएसएस कार्यकर्त के खिलाफ कार्रवाई करना एक चौकी इंचार्ज को भारी पड़ गया। जी हां शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान संघ के कार्यकर्ता की गाड़ी के कागजात की जांच करने करने वाले रावर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज मोहम्मद असरफ खां को लाइन हाजिर कर दिया गया और उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए गये।

बतादें कि रावर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज मोहम्मद असरफ खां अपने शुक्रवार की शाम को वाहन चेकिंग कर अभियान चला रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी रोककर इंचार्ज ने कागजात मांगे। जांच की बात चलते ही वाहन चालक ने खुद को आरएसएस का प्रचारक बताया। चौकी इंचार्ज मोहम्मद असरफ खां ने संघ के कार्यकर्ता की एक भी बात न सुनी और कागजात न होने पर उन पर कार्रवाई की बात करने लगे।

बात आगे बढ़ते देख संघ के कार्यकर्ता ने कई संघ और भाजपा नेताओं को इस बात की जानकारी दे दी। देखते-देखते मौक पर जिले के कई बीजेपी नेताओं का जमावड़ा लग गया। ये नेता चौकी इंचार्ज मोहम्मद असरफ खां पर संघ प्रचारक के खिलाफ कार्रवाइ न करने का दबाव बनाने लगे। सूत्र बताते हैं कि दोनों पक्षो के बीच नगर के एक प्रतिष्ठित कपड़े की दुकान पर बैठकर समझौता भी कराया गया। लेकिन चौकी इंचार्ज के इस व्यवहार पर संघ के नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना था कि परिचय देने के बाद भी आखिरकार चौकी इंचार्ज जांच की जिद पर क्यूं अड़े रहे।

चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया

बात यहां तक पहुंच गई कि संघ के कार्यकर्ताओं ने रावर्ट्सगंज चौकी इंचार्ज मोहम्मद असरफ खां को सबक सिखाने का फैसला कर लिया। फिर क्या था। सूबे भी भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रहते भला संघ कार्यकर्ता की बात को अनसुना कौन कर सकता था। हुआ भी वही चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने मामले के जांच सीओ सदर ज्ञान प्रकाश राय को सौंप दी गई। इस बात की पुष्टि खुद पुलिस अधीक्षक ने की।