27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM Yogi in Sonbhadra: सीएम योगी सोनभद्र पहुंचे, सभा के बाद सोनभद्र को देंगे करोड़ों का तोहफा

CM Yogi in Sonbhadra: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सोनभद्र में 403 करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सुबह से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले के आला अधिकारी सीएम का कार्यक्रम सफल बनाने में लगे हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
yogi__.jpg

CM Yogi in Sonbhadra: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार यानि कि आज सोनभद्र में 403 करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही भाजपा के महासंपर्क अभियान का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। सोनभद्र को सीएम योगी आज देंगे 403 करोड़ की सौगात, परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सोनभद्र में 403 करोड़ की परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही भाजपा के महासंपर्क अभियान का शुभारंभ करने के साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह 10.30 बजे वाराणसी से हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन चुर्क पहुंच गए है।


डायट परिसर में सीएम योगी सभा को कर रहे हैं संबोधित
सोनभद्र के डायट परिसर में पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा का आयोजन होना है। इसके लिए शुक्रवार सुबह से ही अफसरों ने मौके का मुआयना कर सुरक्षा व्यवस्‍था की जांच की। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के जनसभा में रॉबर्ट्सगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल, राज्यसभा सांसद रामसकल और जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के साथ एमएलसी श्याम नारायण सिंह, विधायक भूपेश चौबे, विधायक अनिल कुमार मौर्य और विधायक रामदुलार गौड़ मौजूद रहेंगे।

आयुष कुमार दुबे