
सोनभद्र के जंगलों में पशु तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़
Sonbhadra News: सोनभद्र के जंगलों में रात के समय पशु तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में दो तस्कर घायल हो गए। वही तीन भागते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। मामला देर रात 12:00 बजे के बाद का है। पुलिस ने तस्करों के पास से कट्टा कारतूस और एक बोलेरो बारामती है।
झारखंड के मूल निवासी है तीनों तस्कर
पुलिस टीम पर नजर पड़ते ही उन्होंने फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। इसमें दो तस्करों के पैर में गोली लगी। एएसपी कालू सिंह ने बताया कि घायल तस्करों की पहचान झारखंड के गढ़वा निवासी यूनुस अंसारी, शरीफ अंसारी के रूप में हुई। दोनों को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मौके से उनके चालक मिथुन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
एएसपी ने बताया कि तलाशी में तस्करों के पास से दो देसी तमंचा, कारतूस, तीन मोबाइल फोन, बोलेरो और 5120 रुपये नकद बरामद हुए। तस्करों पर हाथीनाला, चोपन, विंढमगंज और गढ़वा थाने में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह, स्पेशल टीम के निरीक्षक ओमनारायण सिंह, हाथीनाला एसओ चंद्रभान सिंह, एसआई अरशद खां, रामबचन यादव, त्रिभुवन राय, रवींद्र नाथ पांडेय आदि शामिल रहे।
Published on:
10 Sept 2023 04:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
