
बर्फबारी से प्रभावित किसानो के खेतो में खराब हुई फसलों को देखते जिलाधिकारी सोनभद्र
सोनभद्र में रविवार को दोपहर बाद हुई बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है। दलहनी-तिलहनी फसलों के साथ ही,गेहूं की फसल को भी इसके चलते खासी क्षति पहुंची है। वही सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह, एसडीएम सदर सहित कई राजस्वकर्मीयो को लेकर प्रभावित गावों में खेत की पगडंडियों से जाकर खुद खराब फसलों का निरीक्षण किया। प्रभावित किसानो से बात कर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानो की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही बीमा कंपनियों से मुआवजा दिलाने का आश्वाशन भी दिया।
रॉबर्ट्सगंज तहसील के आधा दर्जन गावं ओलावृष्टि से प्रभावित
जिले के रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के तेंदू, अमोखर, कुसीडौर, हिंदुआरी इलाके में रविवार की शाम बारिश के बीच जमकर बर्फबारी हुई। हालात यह है कि लगभग 10 से 12 मिनट तक मटर के दाने के बराबर ओले पड़ते रहे। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की ऐसी स्थिति देखने को मिली, जैसे जमकर बर्फबारी हुई। किसानों के खेतो में इस समय सरसों, मसूर, चना, मटर की फसल तैयार हालत में पड़ी हुई है। ऐसे में बारिश और ओलावृष्टि उनके लिए काफी नुकसानदेह साबित हो रही है। अच्छी बरसात न होने से धान की खेती पहले ही बर्बाद हो चुकी है। अब प्रकृति के मार ने दलहन-तिलहन और गेहूं की फसल को चौपट करना शुरू कर दिया है।
डीएम ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
वही प्रभावित गांव का दौरा करने पहुंचे जिला अधिकारी सोनभद्र चन्द्रविजय सिंह ने बताया कि जिस तरह से जनपद में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि हुई है। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है खास तौर पर जो सरसों की पक्की फसल खड़ी थी। वह पूरी तरह से झड़ गई है और गेहूं की फसल और बाकी सब्जी और अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है। एसडीएम कृषि विभाग के अधिकारियों और उपनिदेशक कृषि के नेतृत्व में नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। एसडीएम साहब को कहा गया है कि लेखपालों को लगाकर नुक्सान का सर्वे करा करा लिया जाय। जो इंश्योरेंस कंपनी को लोग है उनको लगाकर सर्वे 72 घंटे के अंदर करा लिया जाए सर्वे के हिसाब से जो भी होगी कार्रवाई होगी की जाएगी।
Published on:
20 Mar 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
