24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाम से रात फिर हो गई सुबह हाथीनाला रेनूकूट मार्ग पर लगा है जाम

सोनभद्र के हाथीनाला थाना क्षेत्र में हथवानी इलाके में एक भारी वाहन खराब होने के कारन हाथीनाला-रेणूकूट मार्ग पर 16 घण्टे से जाम लगा हुआ है। हाथीनाला पुलिस जाम खुलवाने में जुटी हुई है।

2 min read
Google source verification
son_2.jpg

हाथीनाला रेनूकूट मार्ग पर भीषण जाम में फंसे वाहन और यात्री

सोनभद्र जिल में रविवार की शाम से लेकर सोमवार की सुबह तक कई घंटों तक रह रह के लगा रहा। हाथीनाला रेणुकूट मुख्य मार्ग पर जाम के झाम से लोग काफी परेशान हुए । जानकारी के अनुसार हाथीनाला रेणुकूट मार्ग पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गावं के पास रविवार को एक भारी वाहन खराब हो गई थी। जिसके कारण रविवार की शाम से लेकर रात तक और सुबह तक लगभग 16 घण्टे से हाथीनाला रेणुकूट मुख्य मार्ग जाम है। जाम के कारन सैकड़ों वाहन की लंबी कतार लगी रही। जाम में फंसे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।

भीषण जाम के कारन रुट किया गया डाइवर्ट


भीषण जाम के कारण रूट को हाथीनाला और मुर्धवा तिराहे से डायवर्ट भी किया गया । जाम की सूचना मिलते ही हाथीनाला पुलिस यातायात को बहाल कराने में लगी रही। किसी तरीके से रात में जाकर यातायात बहाल हो सका । लेकिन फिर सोमवार की सुबह में हाथीनाला रेणुकूट मुख्य मार्ग दोबारा जाम हो गया। जाम की स्थिति इतनी भयंकर थी कि सैकड़ों वाहनो की कतारे हाथीनाला थाना से लेकर पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा मोड़ मार्ग पर लग गई । जाम से परेशान होकर एक राहगीर ने पुलिस सहायता के लिए डायल 112 नंबर के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भी दर्ज कराया। फिर भी जाम जस का तस लगा रहा ।

संकरा और अंधा मोड़ होने के कारन लगता है जाम


आपको बता दें हाथीनाला से रेणुकूट मार्ग में हाथीनाला थाना और पिपरी थाना के सीमा पर मुख्य सड़क मार्गपर सकरा और अंधा मोड़ है। जहां अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाया करती हैं या ज्यादातर वहा पर भारी वाहन भी खराब हो जाने के कारण आए दिन जाम लग जाता है। इस कारन इस सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित हो जाता है ।

मोबाइल नेटवर्क ना होना बड़ी समस्या
हाथीनाला से रेणुकूट सड़क मार्ग पर मोबाइल नेटवर्क ना के बराबर होना भी एक बड़ी समस्या है। जिससे जाम में फंसे यात्री अपने परिजनों से संपर्क नहीं कर पाते हैं। इस कारन लोगो को काफी परेशानी का सामना पड़ता है। आए दिन लग रहे जाम वाले जगहों पर सोनभद्र जिला प्रशासन को कार्यवाई करने की जरूरत है। जिससे इस मार्ग से झारखण्ड बिहार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके ।