
BIG BREAKING अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मारी, चार की मौके पर मौत एक गंभीर
सोनभद्र. जिले के चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा के पास अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा जहां उसकी हालत नाजुक देख डाक्टरों ने उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटमना रात बारह बजे के बाद हुई।
बतादें कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर डाला की जा रही एक कार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। घटना देर रात होने की वजह से किसी को कुछ देर तक तो इस हादसे की भनक न लगी सकी। लेकिन सड़क पर हुई इस दुर्घटना को राहगीरों ने देखा तो पुलिस को तुरंत जानकारी दी। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने देखा तो कार के परखच्चे उड़ गये थे।
साथ ही चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। एक की हालत गंभीर देख पुलिस वालों ने इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
Published on:
30 Apr 2018 07:22 am
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
