23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonbhadra news: छत्तीसगढ़ से बारात के साथ सोनभद्र आ रहे चार युवक, अचानक हुए गायब, मिली दिल दहलाने वाली खबर

सोनभद्र के बभनी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। जबकि एक युवक अभी भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
,

,घटना स्थल पर जुटी लोगो की भीड़

बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। घटना में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौके हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना ग्रामीणों द्वारा मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि तीनो शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। एक बाइक पर सवार होकर चारो युवक छत्तीसगढ़ से बारात के साथ बभनी के चौना गांव जा रहे थे।

एक ही बाइक पर सवार होकर छत्तीसगढ़ से बभनी आ रहे थे चारो युवक

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम छत्तीसगढ़ राज्य के सनावल थाना क्षेत्र के भुड़नडिह त्रिशूली से एक बारात बभनी थाना के चौना गांव जा रही थी। बारात के साथ ही एक किशोर और तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर बारात के साथ ही जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार बभनी थाना क्षेत्र के कोगा गांव के पास आमा मोड़ से जैसे ही आगे बढ़े कि बाइक की रफ्तार ज्यादा होने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गयी और पुल के नीचे गिर गई। घटना में जिससे 21 वर्षीय जवाहिर, 22 वर्षीय धनराज और 13 वर्षीय ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 21 वर्षीय सूरज गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों से सूचना मिले ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

भीड़ देखकर रुके बाकी बारातियो ने की मृतकों की शिनाख्त


घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची बभनी पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी थी। तभी बारात में शामिल होने कुछ लोग उधर से गुजर रहे थे। पुलिया के पास भीड़ देखकर वो लोग रूक गए। जब बारातियो ने मौके पर जाकर देखा तो वो भी हैरान रह गए। बारातियो ने सभी मृतको की पहचान कर पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराया। बारातियो ने अन्य बारातियो को घटना की सुचना दी।

एक युवक का निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज है इलाज


बभनी पुलिस ने घायल सूरज को सागोबांध में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं बभनी पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी भेज दिया और आवश्यक विधिक कार्यवाई में जुट गयी है। घटना का कारन बाइक की ओवरस्पीड होना बताया जा रहा है।