15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र

Sonbhadra: बिना परमिट लोड गिट्टी बालू ट्रक पास कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़

सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज पुलिस बिना परमिट के गिट्टी बालू लोड ट्रको को पास कराने वाले गैंग का खुलासा करते हुए सरगना सहित सात लोगो को गिरफ्तार किया है। खनन विभाग के अधिकारी द्वारा रॉबर्ट्सगंज पुलिस से गैंग के बारे में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई थी।

Google source verification

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सोनभद्र में मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि बताया सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सातों आरोपी बिना परमिट ओवरलोड गिट्टी और बालू की गाड़ियों को जनपद की सीमा को अवैध तरीके से पार कराते थे। ट्रकों को पार कराने के लिए 1000 से 1500 लिया करते थे। इस कार्य में और भी लोग सम्मिलित है। जिसमें से अभी सात लोगों की गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्यवाही की जाएगी। पकड़े गएसात लोगों में से तीन लोगों का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। पकड़े गए लोग व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं। जिस पर कार्यवाही की जाएगी। खनन विभाग और पुलिस चेकिंग की लोकेशन लेते हुए आरोपी ट्रक पास कराने का काम करते है।