
Monsoon Rain: भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने पूर्वी यूपी के गोंडा- बहराइच सहित यूपी के 23 जिलों में वज्रपात के साथ कल घनघोर बारिश की चेतावनी जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के बनारस में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री और न्यूनतम 29.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शुक्रवार को गोंडा सहित कई स्थानों पर बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मानसून के सक्रिय होने से पूरे यूपी में बारिश का दौर शुरू है। कुछ जिलों में बारिश आफत बनकर आई है। मौसम विभाग ने 72 घंटे का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सलाह दिया है। कि बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर खासतौर से पक्के मकानों में आश्रय ले। जर्जर मकानों में ना रहे। बारिश के दौरान पेड़ के नीचे बिजली के तार खंभों ऊंचे स्थान पर ना रहे। चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो खुले आसमान के नीचे गाड़ी का शीशा लाक कर बारिश होने तक रुक जाएं।
इन जिलों में होगी भारी से अति भारी बारिश
उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदासनगर, वाराणसी, मऊ, बलिया, आजमगढ़, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर और इसके आसपास भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा एटा, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बाराबंकी, बलरामपुर, गोरखपुर, देवरिया, सिद्घार्थनगर, बांदा, प्रतापगढ़, औरैया, अंबेडकरनगर और इसके आसपास के क्षेत्र में झमाझम बारिश का अनुमान है।
Published on:
15 Jul 2023 07:45 am
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
