28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के करीबी खनन व्यवसायी के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, मचा हडकंप

एक दर्जन से अधिक गाड़ियों से पहुंची अधिकारियों की टीम अग्रवाल के आवास के अलावा कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है

2 min read
Google source verification
up news

पूर्व सीएम कल्याण सिंह के करीबी खनन व्यवसायी के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी, मचा हडकंप

सोनभद्र. कभी कल्याण सिंह के खासमखास बताये जाने वाले सोनभद्र के चर्चित खनन व्यवसायी बृजभान अग्रवाल के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है। एक दर्जन से अधिक गाड़ियों से पहुंची अधिकारियों की टीम अग्रवाल के आवास के अलावा कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों की इस छापेमारी के बाद पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है।

बतादें कि बुधवार को आईटी विभाग के दर्जनों अधिकारी रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ओबरा क्षेत्र में खनन व्यवसायी बृजभान अग्रवाल के आवास पर पहुंच गये। अधिकारियों ने बृजभान के आवास से खनन से संबन्धित कई दस्तावेजों की पूछताछ शुरू कर दी। इधर अधिकारी जांच में जुटे ही थे कि बृजभान के कई अन्य प्रतिष्ठान मध्य प्रदेश के बैढन स्थित क्रशर प्लान्ट व चितरंगी में स्थित क्रशर प्लांट, वाराणसी के महमूरगंज स्थित आवास पर , सोनभद्र के कैथी में स्थित माँ वन भैरवी राइस मिल समेत कई जगहों से एक साथ सूतना मिलनी शुरू हो गई कि उनके सभी कारोबार पर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ रही है। बृजभान कुछ समेत पाते इससे पहले ही अधिकारीयों ने उनके घर से करोबार से संबन्धित अहम दस्तावेज जब्त कर लिये। इसके साथ ही खनन से जुडे कई अहम सुराग खंगाला जा रहा है।

कल्याण सिंह ने जनक्रांति पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया था

बतादें कि भाजपा से नाराजगी के बाद जब 2010 में कल्याण सिंह ने जनक्रांति पार्टी का गठन किया था तो बृजभान अग्रवाल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया था। इतना ही नहीं 2012 के चुनाव में अग्रवाल को ओबरा सीट से उम्मीदवार भी बनाया था। लेकिन वो चुनाव हार गये। कल्याण सिंह के भाजपा में आने के बाद औऱ राज्यपाल बनाये जाने के बाद भी बृजभान अग्रवाल की नजदीकियां कम नहीं हुईं। अग्रवाल कल्याण सिंह के बाद दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में भी देखे जाते रहे। लेकिन इनकम टैक्स की इस छापेमारी के बाद पूरे जिले के साथ ही प्रदेश की राजनीतिक में सरगर्मी तेज होनी तय मानी जा रही है।