घटना के बाद छात्र आक्रोशित हो गए और बाहर जाकर हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे को देखते हुए कॉलेज प्रशासन पुलिस को बुलाई, इधर पुलिस को देख छात्र भड़क गए। दोनों में बहस शुरू हो गयी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे नाराज छात्रों ने नारेबाजी व पत्थरबाजी शुरू कर दी, नजाकत को भांप आसपास की भारी संख्या में पुलिस बल कॉलेज में तैनात कर दिया गया।