20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रॉबर्टसगंज विधानसभा: क्या भाजपा पा सकेगी अपनी पुरानी साख

ब्राम्हण और वैश्य के गठजोड़ बाहुल्य वाले रॉबर्टसगंज पर भाजपा अपना पुराना कब्ज़ा जमाने के लिए हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nandan Singh

Oct 06, 2016

robertsganj constituency

robertsganj constituency

सोनभद्र.
कभी भाजपा का गढ़ माने जाने वाली रॉबर्टसगंज विधानसभा पर वर्ष 2002 के चुनाव में कमल मुरझाने के बाद सपा की साइकिल दौड़ी तो 2007 के चुनाव में हाथी की चिंघाड़ सुनाई दी, लेकिन 2012 में एक बार फिर पहली बार सक्रिय राजनीति में भाग्य आजमा रहे युवा अविनाश कुशवाहा ने साइकिल पर बैठ चुनावी जीत का आगाज किया और बसपा के रमेश सिंह पटेल को हराकर पहली बार विधानसभा पहुंचे।



आगामी चुनाव में रॉबर्ट्सगंज सीट से बसपा ने जहां अपने ओबरा के वर्तमान विधायक सुनील सिंह यादव पर दांव लगाया है, तो कांग्रेस और भाजपा ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। पिछले चुनाव में बसपा के खिलाफ चली लहर के चलते पहली बार जीत का स्वाद चखने वाले अविनाश के सामने कद्दावर कैलाशनाथ यादव की चुनाव जिताऊ रणनीति और अखिलेश यादव के स्वप्निल वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के निर्माण में बने ओवरब्रिज से नाराज रॉबर्ट्सगंज के लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ेगा ।




यादव अल्पसंख्यक और अन्य पिछड़ी जाति के वोटों के आधार पर मौजूदा विधायक अविनाश हर पार्टी के प्रत्याशी पर पैनी नजर बनाये हैं । वोट के हिसाब से सबसे ज्यादा पारंपरिक वोट का दावा करने वाली बसपा के पुराने खिलाड़ी कैलाशनाथ यादव ने शायद इसीलिये अपने बिधायक पुत्र के लिये रॉबर्ट्सगंज सीट को ज्यादा मुफीद समझा है। वहीं ब्राम्हण और वैश्य के गठजोड़ बाहुल्य वाले रॉबर्ट्सगंज पर भाजपा अपना पुराना कब्ज़ा जमाने के लिए हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है ।



राबर्ट्सगंज विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या

पुरुष-1,71,450

महिला-1,50,120

कुल-3,21,570



जातिगत आधार पर मतदाताओं की संख्या

ब्राह्मण-45000

दलित-40000

वैश्य-28000

अल्पसंख्यक-18000

यादव-12000

कुर्मी-20000

धांगर-14000

क्षत्रिय-12000

कनौजिया-12000

चेरो-5300

बिन्द,बियार,अगरिया-22000

कायस्थ-4000

नाई, गोंड, अन्य-22000

ये भी पढ़ें

image