मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब गुरमा की तरफ से आ रही पिकअप को सलखन इलाके में एक ढाबा के पास के पास घेराबंदी कर पुलिस ने दो अंतर्राज्जीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि, हम लोग बिहार प्रान्त के रहने वाले है। बिहार प्रान्त में शराब का निर्माण परिवहन और बिक्री बन्द होने के कारण हम लोग सोनभद्र से कम दाम में थोक में अवैध शराब खरीदते है और बिहार राज्य में ले जाकर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा आपस में बाट लेते हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले है। जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।