27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनभद्र

Sonbhadra video: सरकारी दुकानों से खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों में बेचते थे शराब, ASP ने किया खुलासा

सोनभद्र की चोपन पुलिस ने देशी शराब से भरी एक पिकअप वाहन के साथ दो अन्तराज्जीय शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर जिले की सरकारी शराब की दुकानों से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों में बिक्री करते थे।

Google source verification

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जब गुरमा की तरफ से आ रही पिकअप को सलखन इलाके में एक ढाबा के पास के पास घेराबंदी कर पुलिस ने दो अंतर्राज्जीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि, हम लोग बिहार प्रान्त के रहने वाले है। बिहार प्रान्त में शराब का निर्माण परिवहन और बिक्री बन्द होने के कारण हम लोग सोनभद्र से कम दाम में थोक में अवैध शराब खरीदते है और बिहार राज्य में ले जाकर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा आपस में बाट लेते हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले है। जबकि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।