
खुदकुशी की कोशिश
सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र में जिलाधिकारी के पास फरियाद लेकर गया फरियादी कमरे से निकाले जाने से क्षुब्ध होकर डीएम ऑफिस की छत से कूद गया। उसे तत्काल गंभीर हालत में जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि फरियादी आवास एलॉर्टमेंट की शिकायत लेकर आया था।
बताया गया है कि ओबरा के गजराज नगर का रहने वाला विजय भटनागर फूलचन्द्र नाम के एक व्यक्ति के कांशीराम आवास स्थित आवास में किराए पर रहता है। मकान मालिक की ओर से मकान खाली कराए जाने के लिये कहने के बाद वह अपने लिये आवास एलार्ट कराने की कोशिश कर रहा था। इसी के लिये वह बुधवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अन्तर्गत जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा था।
कथित तौर पर वह अपनी फरियाद लेकर पहुंचा लेकिन वहां से अर्दली ने कमरे से बाहर कर दिया। डीएम द्वारा शिकायत न सुने जाने से क्षुब्ध पीड़ित विजय भटनागर ने डीएम कार्यालय के छत से ही छलांग लगा दी। इसके बाद तो वहां हड़कम्प मच गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचवाया गया।
By Santosh Soni
Published on:
06 Jun 2018 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसोनभद्र
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
